Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्राम परसदा में थाना सकरी द्वारा "सियान चेतना अभियान" का आयोजन, बुजुर्गों की समस्याओं का लिया संज्ञान...

बिलासपुर 06 जुलाई 2025।बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में "सियान चेतना अभियान" चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत थाना सकरी पुलिस द्वारा ग्राम परसदा में यह अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनना और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।

अभियान के दौरान थाना प्रभारी प्रदीप आर्य सकरी एवं उनकी टीम ने गांव के बुजुर्ग नागरिकों से सीधे संवाद किया और उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक, सामाजिक और कानूनी सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें साइबर अपराध, धोखाधड़ी, पारिवारिक उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मामलों में सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस की सहायता लेने की सलाह दी गई।

पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को हेल्पलाइन नंबर, महिला सुरक्षा संबंधी उपाय और स्वास्थ्य व सामाजिक कल्याण की योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा कीं, जिन पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

ग्रामवासियों ने थाना सकरी द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे जनसंपर्क कार्यक्रमों को और अधिक नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की।

"सियान चेतना अभियान" पुलिस और समाज के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी साबित हो रहा है, जो बुजुर्ग नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

Post a Comment

0 Comments