Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधान आरक्षक की जमीन फर्जी तरीके से बेची गई, अनुज मिश्रा सहित 4 लोगों पर FIR...


बिलासपुर 07 जुलाई 2025।बिलासपुर प्रधान आरक्षक प्रकाश दुबे की पैतृक जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रकाश दुबे की 56 डिसमिल जमीन खसरा नंबर 672 उनके दिवंगत पिता के नाम पर दर्ज थी। पिता के निधन के बाद उन्होंने जमीन को अपने नाम पर दर्ज नहीं कराया था। कुछ समय बाद उन्हें जानकारी मिली कि उक्त जमीन अनुज मिश्रा नामक व्यक्ति ने खरीद ली है।

जब प्रकाश दुबे ने राजस्व अभिलेखों की जांच की, तो पाया कि वर्ष 2023 तक जमीन उनके पिता के नाम पर थी। इसके बाद दस्तावेजों में उक्त भूमि को भैया लाल सूर्यवंशी नामक व्यक्ति के नाम पर दर्शाया गया, और 4 फरवरी 2025 को उस कथित भैया लाल सूर्यवंशी के माध्यम से अनुज मिश्रा के नाम पर जमीन का विक्रय कर दिया गया।

इस मामले में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद थाना सरकंडा में भैया लाल सूर्यवंशी, अनुज मिश्रा, राहुल पटवा और अभिषेक दुबे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 318, 336, 338, 340(3)(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments