बिलासपुर,31 जुलाई 2025।बिलासपुर सकरी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 30 किलो गांजा, दो कार, नगदी और मोबाइल समेत कुल 20 लाख 34 हजार रुपये का अवैध सामान जब्त करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिला-पुरुष बिलासपुर जिले के हैं। इनमें से दो आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं।
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि चोरभट्ठी खुर्द, मुसलमान मोहल्ला निवासी कांति पांडेय और उसका बेटा गिरीश चंद पांडेय अपने घर के सामने उड़ीसा से मंगवाए गए गांजे की बोरियां कार में भर रहे हैं। इस पर सकरी पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी और नीली बलेनो कार से 30 किलो गांजा जब्त किया। पूछताछ में मां बेटा ने बताया कि ओडिशा से दीपक गंडा और दिलेश्वर नायक नामक युवक गांजा लेकर आए थे। आरोपियों ने गांजा के बदले ढाई लाख रुपये भुगतान किया था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दूसरी कार से दोनों ओडिशा निवासी आरोपियों को भी पकड़ लिया। उनके कब्जे से गांजा बिक्री की रकम ढाई लाख रुपये, मोबाइल और वाहन जब्त किए गए।
पुलिस ने कांति पांडेय (46) और गिरीश चंद पांडेय (30) निवासी चोरभट्ठी खुर्द, दिलेश्वर नायक (35) निवासी भठली, जिला बरगढ़ ओडिशा और दीपक गंडा (28) निवासी अंबाभना, जिला बरगढ़ ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, एसीसीयू निरीक्षक अजहरुद्दीन खान एएसआई सुरेंद्र तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, महिला आरक्षक इफरानी खान, आरक्षक पवन बंजारे, कृष्ण कुमार मार्को, सज्जू एवं प्रआर देवमुन पुहुप, महादेव कुजुर, निखिल जाधव की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments