Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एटीएम तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार...



बिलासपुर 25 नवंबर 2024।बिलासपुर थाना सरकंडा क्षेत्र में मोपका नयातालाब के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी सान्तेश मिश्रा ने 23 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 नवंबर की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम को तोड़ने और चोरी का प्रयास किया।

पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपी की पहचान हुई। आरोपी संजय ध्रुव (25) पिता काशीराम ध्रुव, निवासी बिल्हा नवागांव को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक मोहन मुरली राठौर और आरक्षक संतोष कुमार राठौर का सराहनीय योगदान रहा। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में हुई।

Post a Comment

0 Comments