बिलासपुर 23 नवम्बर 2024।बिलासपुर थाना कोनी पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के महज दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का 100% सामान बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही चोरी के 13 मामलों में प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है।
ग्राम निरतु में रहने वाले शिव निर्मलकर ने 23 नवंबर 2024 को थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर ने उनके किराए के मकान में सेंधमारी की। चोर ने सोने का मंगलसूत्र, फटका मनचली, सोने का टुकड़ा, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का करधन और ₹31,400 की नकदी सहित कुल ₹31,400 कीमती सामान चोरी कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन ने तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को तुर्काडीह अंडर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसने पूछताछ में अपना नाम छोटू यादव (29) निवासी सरकंडा बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने तुर्काडीह से पैदल चलते हुए प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर चोरी की थी। चोरी का सामान उसने तुर्काडीह ओवरब्रिज के पास मिट्टी और ईंटों से ढककर छिपा दिया था।
चोरी का सामान बरामद...
पुलिस आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची, जहां से चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया। आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही की गई। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर अन्य थानों में चोरी के 13 प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और उनकी टीम की सराहना की। टीम में स.उ.नि. सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक विजेंद्र सिंह, दीपक मरावी और चंदन मानिकपुरी शामिल थे।
0 Comments