Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जूना बिलासपुर वार्ड क्रमांक 35 में बिना अनुमति एवं अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य के साथ पार्षद की उदासीनता हुई उजागर...,मोहल्ले वासियों ने की शिकायत...

बिलासपुर  02 अगस्त 2024।बिलासपुर के जूना बिलासपुर वार्ड क्रमांक 35 में रमाकांत साव पिता स्व. रघुराज साव के द्वारा बिना अनुमति का निर्माण कार्य किया गया है।जिस पर पूर्व में भी शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं एवं बीच रास्ते में रेम्प बनाकर रखा गया है। रमाकांत साव एवं उसके सहयोगी के द्वारा मोहल्ले में यह बोला जा रहा है कि हमारे जमीन को कोई छू नहीं सकता न ही कोई तोड़ सकता है। 


पूर्व में भी इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त की जा चुकी है।जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई एवं मोहल्ले वासियों को डराया धमकाया जा रहा है,यदि कोई भी व्यक्ति शिकायत करता तो उसके साथ भी अप्रिय घटना घट सकती है ऐसा मोहल्ले वाशियो ने आरोप लगाते हुए बताया है।अनाधिकृत बिल्डिंग में हास्टल का संचालन किया जा रहा है एवं कामर्शियल यूज कर नगर निगम को राजस्व की क्षति पहुंचाया जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस भूमि में किस आधार पर सम्पत्ति कर पटाया गया है उसकी भी जांच किए जाने की मोहल्ले वासियों ने शिकायत की है यह जो निर्माण किया गया है इसका किसी भी प्रकार से परमिशन नहीं लिया गया है पूर्व में भी दैनिक अखबारों में भी इसकी खबरें छपी थी, जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।खबरों पूर्व में शिकायत की कापी लगी हुई हैं।

मोहल्ले वासियों ने शिकायत कर निवेदन किया है की रमाकांत साव की अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध मकान पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

0 Comments