Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुपचुप ठेले को पलटाते युवक का वीडियो वायरल...,क्या पुलिस करेगी कार्यवाही?...,पढे पूरी खबर...



बिलासपुर 13 मई 2024।बिलासपुर शहर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। चाकूबाजी और मारपीट से जिला अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है। वही एक बार फिर मैग्नेटो मॉल के सामने असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाने लगा है। आपको बात दें मेग्नेटो मॉल के समाने चर्चित  पान ठेले का शटर फिर से खुल गया है। जिससे देर रात तक मॉल के सामने भीड़ जमा होने लगी है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही सिविल लाइन सीएसपी गुप्ता ने इस चर्चित पान ठेले के शटर में सील लगवाई थी, पर पान ठेले का संचालक अपनी पहुंच के चलते एक बार फिर अपनी दुकानदारी शुरू कर दी है, वही सूत्र बता रहे है की मॉल के समाने स्थित पान ठेला संचालक के लड़के नशा करके यहां गुंडागर्दी करते है। वही मैग्नेटो मॉल के सामने का एक सीसीटीवी फुटेज समाने आया है जिसमे काली शार्ट पहना युवक एक गरीब गुपचुप वाले का ठेला पलटाते नजर आ रहा है। सूत्र बता रहे है की ये चर्चित पान ठेले वाले का ही लड़का है। जो आए दिन गली गलौज कर गरीब लोगों से वसूली करता है। पर लगता है क्षेत्र की पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है। जिससे मैग्नेटो मॉल के आस पास फिर से माहौल खराब हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments