Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऐसा क्या हुआ कि पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधि आपस में ही एक दूसरे पर हमलावर हो गए।

बिलासपुर  9 जुलाई 2023l  i  इन दिनों अब किसी को बोलने की इजाजत नहीं है। चाहे लोकसभा हों अन्यत्र को कुछ नहीं बोलना है।  क्योंकि यह एक तानाशाह की सरकार है। 
राहुल जी ने अपने भाषण में आज ऐसा  क्या कह दिया कि पक्ष की सरकार घबरा गई? विषय यह है कि आपने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई अच्छी बात है।  क्या आपने अपने देश की जनता और  गरीबों का ध्यान रखा ? 
उल्टे आपने उन्हीं मेहनतकश गरीबों  से टैक्स लिए सर माचिस से लेकर घर के हर सामान पर टैक्स लेते हैं आप बॉस हैं हम आपके सम्मान में आपको नमन करते हैं  

किंतु हम जनता हैं सब देखते हैं। किसी को इतना मत
प्रताड़ित कीजिए कि वो दुखी हो जाए।
आपसे अपील है कि ऐसी राजनीति को नकारें अटल जी हमारे प्रेरणास्रोत हैं । उनके वचनों और उनके आदर्शों पर चल कर दिखा दें यही हमारी सच्ची जीत होगी।
अथवा धोखाधड़ी, झूट और फरेब से सरकार नहीं
बनती और न  चलती।

Post a Comment

0 Comments