बिलासपुर 08 अगस्त 2023।मणिपुर में महिला के साथ हुई अभद्र अमानवीय घटना से देशभर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस घटना के विरोध और दोषियों को सज़ा दिलवाने की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. काँग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे पर मुखर है।
काँग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का आरोप है कि इतनी सम्वेदनशील घटना पर सत्ताधारी दल यानि भाजपा संवेदनहीन बनी हुई है।
हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में भी कॉंग्रेसियो ने इस घटना का जमकर विरोध करते हुए संसद का घेराव किया. दिल्ली में हुए इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के युवा काँग्रेस नेता राजु यादव व समर्थक शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ से युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय किशन यादव व जिला बिलासपुर प्रभारी जसमीत शर्मा (सोनू) भी इस घेराव में शामिल हुए. इस दौरान पुलिस से हुई झड़प में छत्तीसगढ़ युवा काँग्रेस नेताओं के साथ धक्का-मुक्की व खींचतान भी हुई जिससे उन्हें चोट भी आई है, नजदीकी अस्पताल में घायलों का इलाज करवाया गया है।
छत्तीसगढ़ युवा काँग्रेस नेता सोनू शर्मा ने कहा कि सत्ताधारी दल देश का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहा है लेकिन INDIA ऐसा होने नहीं देगा. उन्होंने कहा कि देश की एकता को बचाने के लिए उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
0 Comments