बिलासपुर 05 जुलाई 2023। जिले में ट्रांसफर के बाद पहुँचे निरीक्षकों को नई तैनाती दी जा रही है, जहाँ ट्रांसफर के बाद जिले से रिलीव हुए निरीक्षकों की जगह नए थानेदारों को तैनात किया जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार को निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता को सरकंडा थाने की कमान सौंपी गई है तो वही रवि कुमार अनन्त को मस्तूरी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनके साथ ही उपनिरीक्षक मनोज पटेल को सिविल लाइन थाने से मल्हार चौकी का प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कई थानेदारों का तबादला हुआ है, जिसके बाद धीरे धीरे उन्हें रिलीव कर नए निरीक्षकों को जिले में कमान सौंपी जा रही है।
जेपी गुप्ता को रिटर्न गिफ्ट...
जिले में तबादलों का दौर जारी हुआ है, इसी बीच सरकंडा के पूर्व टी आई जेपी गुप्ता को उनके द्वारा बेहतर पुलिसिंग को देखते हुए एसपी संतोष सिंह ने उन्हें वापस से सरकंडा थाने की कमान सौंप दी है। जेपी गुप्ता के कार्यकाल में सरकंडा क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में कमी आई थी।
0 Comments