बिलासपुर 05 सितंबर 2022। बिलासपुर विवाद, गुंडागर्दी, मारपीट और अवैध नशीली दवाओं के दलदल में फंसाकर युवाओं का जीवन बर्बाद करने का घिनौना काम करने वाले अंकित अग्रवाल जैसे लोगों पर बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई की सभी तारीफ़ कर रहे हैं। ये कार्रवाई इसलिए भी सराहनीय है क्योंकि हमेशा से प्यादों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति करने वाली पुलिस ने संभवतः पहली बार किसी बड़े बागड़बिल्ले को पकड़ा है।
कोयला व्यवसाय और पब संचालन (भुगोल पब एंड बार) की आड़ में प्रतिबंधात्मक अवैध नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री का कारोबार करने वाले अंकित अग्रवाल नाम के व्यक्ति को लंबी छानबीन के बाद चकरभाटा पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। NDPS की धारा 21, 27(A) के तहत केस दर्ज किया है।
अंकित अग्रवाल का मैनेजर पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
भुगोल नाम के जिस बदनाम बार का संचालन गिरफ्तार अंकित अग्रवाल करता है उसके मैनेजर योगेश द्विवेदी को बिलासपुर पुलिस प्रतिबंधित नशीली दवा MDMA के लिए ग्राहक खोजते जून महीने में रंगेहाथ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी अंकित अग्रवाल रामा लाइफ सकरी बिलासपुर का रहने वाला है।
चकरभाटा पुलिस ने बताया कि 19/6/2022 को आरोपी योगेश द्विवेदी उर्फ राम जो भूगोल बार में मैनेजर का कार्य करता था के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MDMA जप्त होने पर गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य मिलने पर आरोपी अंकित अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा लाइफ सकरी बिलासपुर को गिरफ्तारी किया गया है तथा प्रकरण से संबंधित ऐसे अन्य व्यक्ति जो संसूचित मादक पदार्थ की वित्तपोषण, संधारण, ऐसे अपराधियों को संश्रय देने का कार्य करते हैं के संबंध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
भुगोल बार पर भी कार्रवाई होगी या नहीं?
इस कार्रवाई के बाद सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि जिस पब और बार (भुगोल) की आड़ में अंकित अग्रवाल नाम का ये व्यक्ति अवैध नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री का गोरखधंधा चलाता है क्या उसपर भी पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई करेगी या इस बार को पहले की ही तरह अभयदान मिलता रहेगा।
0 Comments