Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस कार्रवाई के अगले ही दिन फिर शुरू हो गया सट्टा,पुराने सटोरिए चाचा-भतीजा अमेरी चौक में फिर खुलेआम लिखवा रहे हैं सट्टा...,सट्टा लिखवाने वाले सरगना चाचा भतीजा को क्यों नहीं पकड़ती पुलिस?...,ऐसे में तो छवि सुधरने से रही जनाब !...



बिलासपुर 06 सितंबर 2022। बिलासपुर पिछले दिनों खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने खुलेआम सट्टा लिखने वाले कुछ प्यादों को पकड़ा था, सरगना आकर उन्हें छुड़ा ले गए और अगले ही दिन से सट्टा फिर लिखा जाने लगा है। तमाम चौक चौराहों पर फिर से ये अवैध कारोबार खुलेआम चलने लगा है। 

इसके दो ही मतलब हो सकते हैं पहला ये कि पुलिस निष्क्रीय हो गई है और दूसरा ये कि पुलिस और इन सटोरियों के बीच कोई गुप्त समझौता कायम है।

अमेरी चौक में सड़क किनारे...

छवि सुधारने की जद्दोजहद में लगी पुलिस एक तरफ़ तो रात में गश्त की तस्वीरें शेयर कर रही है और दूसरी तरफ़ अमेरी चौक जैसे शहरी इलाकों में ये सटोरिए सड़क किनारे बैठकर सट्टा लिख रहे हैं।

मंगला चौक में पान ठेले के सामने

मंगला चौक के गणेश पंडाल के पास पान ठेले के सामने स्पेशल कुर्सी लगाकर बैठा युवा सबके सामने सट्टा लिखता है।


सूत्र बताते हैं कि सिविल लाईन क्षेत्र का ये सट्टा जबड़ापारा और सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले चाचा भतीजा चलाते हैं। सेवा सत्कार करने के कारण पुलिस ने इन्हे सट्टा चलाने की छूट दे रखी है। जब कभी कार्रवाई करने का दबाव बनता है तो कुछ घंटों के लिए प्यादों को उठा लिया जाता है लेकिन सरगना पर हाथ नहीं डाला जाता।

ऐसे में तो पुलिस की साख सुधरने से रही जनाब!

Post a Comment

0 Comments