बिलासपुर 10 अप्रैल 2022। बिलासपुर में शनिवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों ने महिला से पर्स व मोबाइल लूट लिया,दरअसल महिला अपने पति के साथ बाइक में बैठकर लौट रही थी, तभी दोनों युवक आए और उनकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया। फिर महिला के हाथ से पर्स और मोबाइल लूटकर भाग निकले, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार उसलापुर स्थित गीता पैलेस के पास रहने वाली महिला रानू श्रीवास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वह बेलगहना क्षेत्र के टेंगनमाड़ा में काम करती हैं, और वह अपने ससुराल आई थी।यहां से शाम को अपने पति रामकुमार श्रीवास के साथ बाइक में बैठकर टिकरापारा स्थित मायके खाना खाने गई थी। रात करीब 11.30 बजे दोनों पति-पत्नी टिकरापारा से घर लौट रहे थे।तभी रास्ते में लूट की यह घटना हो गई। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।महिला रानू श्रीवास ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक में पीछे बैठी थी। अभी दोनों पति-पत्नी अग्रसेन चौक से निकलकर मगरपारा रोड में पहुंचे थे, तभी बाइक सवार दो युवक तेजी से आए। उन्होंने उनकी बाइक के पास ही अपनी बाइक लेकर आ गए। फिर एक युवक ने उनकी बाइक को लात मारा जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई,इस दौरान युवक महिला के हाथ में रखे पर्स को लूट लिए पर्स में सात हजार रुपए व मोबाइल वगैरह रखे थे।
पीड़िता ने बताया- युवकों की मारपीट
महिला ने पुलिस को बताया कि बाइक से गिरने के बाद युवकों ने अपनी बाइक रोक दी।एक युवक उनके हाथ से पर्स लूटने लगा, तब उनके पति ने विरोध किया, इस दौरान युवकों ने उनके पति के साथ मारपीट भी की, फिर युवक पर्स लूटकर भाग निकले। छीनाझपटी में पर्स का बेल्ट महिला के हाथ रह गया और युवक पर्स लूट कर ले गए।
CCTV से हो सकती है पहचान...
इस घटना के बाद रात में ही पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी, घटनास्थल पहुंचने के बाद पुलिस ने आसपास को भी देखा.. वहां CCTV कैमरा लगा है। इससे पुलिस को उम्मीद है कि CCTV फुटेज में लूट की यह घटना कैद हुई होगी। सुबह फुटेज चेक कर पुलिस आरोपी युवक व उनकी बाइक की पहचान करेगी।
0 Comments