Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गुंडों के अवैध शराब और जुएं से मिनिमाता बस्ती के लोग परेशान....,AAP नेता प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में बस्तीवासी हुए लामबंद अपराध रोकने पुलिस से मांगी सहायता....


बिलासपुर 10 अप्रैल 2022। बिलासपुर क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के जाल और आपराधिक गतिविधियों से त्रस्त होकर रामा मैग्नेटो मॉल के पीछे स्थिति मिनिमाता बस्ती के लोगों ने आज सिविल लाईन थाने में ज्ञापन सौंपकर पुलिस के समक्ष अपनी कुछ मांगें रखी हैं।

बर्जेस स्कूल के पास इकट्ठे होकर बस्ती के लोग हाथों में तख्तियां लिए, मिनीमाता बस्ती को अपराध और जुएं का अड्डा बनने से रोकने की मांग वाले नारे लगाते हुए सिविल लाईन थाने आए। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, बस्ती की रहवासी रुखसार और संतोष बंजारे के नेतृत्व में बस्ती के तमाम लोग लामबंद हुए।

ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने बताया कि बस्ती को कुछ लोग लगातार जुआ, शराब, अपराध का अड्डा बनाए हुए हैं जिससे बस्ती की जनता और महिलाओं में बड़ा आक्रोश है, लड़कियों का बस्ती से निकलना दूभर हो चुका है।

AAP प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पार्टी लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन समझ रही है। जिसके बाद आज बस्ती के लोगो के साथ मिलकर अम्बेडकर चौक से सिविल लाइन थाना तक पदयात्रा करते हुए, नारे लगाते हुए विरोध किया गया, व सिविल लाइन थाने जाकर ज्ञापन सौंपा गया।

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गुंडे फैलाते हैं बस्ती में अराजकता 

बस्ती के रहने वाले संतोष बंजारे और रुख्सार ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों में बंटी, बादशाह, विकास सहित लगभग 15 लोगो का एक समूह है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और इसी संरक्षण के कारण उन सब पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती और बार बार पुलिस द्वारा उंन्हे छोड़ दिया जाता है। इसके चलते आपराधिक प्रवत्ति के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

बस्ती के रहवासी सुंदरी साहू व देव कुमारी ने कहा कि यदि पुलिस ने जरूरी कदम नहीं उठाए तो भविष्य में कोई बड़ी घटना घट सकती है, समय रहते मामले में दखल देकर बस्ती को अपराधी लोगो से बचाना होगा।

आम आदमी पार्टी के नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि आज का ज्ञापन लेने के बाद भी यदि कोई कार्यवाही नही होती तो SP के पास जाएंगे और फिर भी हल नही मिलता तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

सिविल लाईन सीएसपी मंजुलता बाज ने कहा कि ज्ञापन में बस्ती के लोगों की तरफ़ से राखी गई मांगों पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इन क्षेत्रों में हो रही पेट्रोलिंग को और तेज़ करने की व्यवस्था की जाएगी।

प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में गोपाल साहू, रिज़वाना, देवकुमारी, इस्लाम बी, शेर खान, सुंदरी साहू, आज़म मिर्ज़ा, राजदीप शर्मा, निकिता ठाकुर, नुरुल हुदा, खगेश चंद्राकार, विनय भोई, बिन्दा, सचिन, मनोज बंजारे, रेहाना, करन टन्डन, गुलाम गौस सहित ढेरो कार्यकर्ता साथी सहित लगभग 100 लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments