बिलासपुर 06 अक्टूबर 2021।छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,डीजीपी डीएम अवस्थी व बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि अवैध कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, पर आईपीएल मैच चालू होते ही सट्टे खिलाने वालो की दिवाली चालू हो जाती है।बिलासपुर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा के पदभार ग्रहण करते ही अवैध कारोबारी अपना अवैध कारोबार बंद कर शहर से बाहर जा चुके है या तो अपना अवैध कारोबार बंद कर सही कामो में लग चुके है।
सूत्रों की माने तो बिलासपुर के बड़े खाईवाल राजधानी को अपना गढ़ बना लिए है और वह से ही अपने गुर्गों के माध्यम से सट्टे के अवैध कारोबार को संचालित कर रहे है।जिसकी जानकारी शायद राजधानी पुलिस को भी है।जानकारी होने के बाद भी राजधानी पुलिस इन सट्टे कारोबारियों को पकड़ने में असमर्थ नजर आ रही है।जैसा कि आप जानते है कि राजधानी के पुलिस अधीक्षक जो कि बिलासपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक रह चुके है और उनके कार्यकाल में सूत्रों के मुताबिक जब वह बिलासपुर पुलिस अधीक्षक थे तब बिलासपुर में खुलेआम जुआ, सट्टा,अवैध कबाड़, नशे का कारोबार बेख़ौफ़ चलाया जा रहा था,और अब बिलासपुर के खाईवाल राजधानी रायपुर में बाकायदा किराए पर फ्लेट,मकान लेकर अपने गुर्गों के जरिये पूरे छत्तीसगढ़ में अपने सट्टे का कारोबार संचालित कर मोटी रकम कमाने में लगे हुए है।राजधानी पुलिस महज खानापूर्ति करने के लिए कुछ छोटे खाईवालों पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रही है।जब कि बड़े खाईवालों पर अब तक कोई भी बड़ी कार्यवाही नही की गई है।आपको बता दे कि राजधानी रायपुर में बड़े खाईवालों ने अपना गढ़ बना रखा है।लगता है कि खाईवालों को राजधानी रास आ गई है या फिर पूरा मामला सेटिंग का नजर आ रहा है।खैर अब देखने वाली बात ये है कि राजधानी पुलिस बड़े खाईवालों पर कब अपना शिकंजा कसने में सफल होती है।
0 Comments