बिलासपुर" नीरज शुक्ला"7 जून 2021। बिलासपुर जिले में घटित हो रही चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा निदेर्शित किया गया था । जिस पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम बनाकर लगातार जांच की जा रही थी।इसी बीच सिविल लाइन पुलिस की टीम को सूचना मिली कि 03-04 लोग चोरी के जेवर को रखकर बिक्री करने के फिराक में ईदगाह चौक के पास घुम रहे है। जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन ने टीम को कार्यवाही करने ने निर्देश दिया जिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये निशानदेही पर घेरा बंदी कर संदेही छोटू केवट पिता बोर्रा केवट उम्र 27 साल निवासी बलौदा, इकबाल मोहम्मद पिता यासव मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी खम्हरिया थाना सीपत, सुनील राठौर पिता व्यास नारायण राठौर उम्र 21 साल निवासी बेलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा, संतोष नेताम पिता बुधियार नेताम उम्र 42 साल निवासी सिलपहरी दामादपारा थाना सिरगिट्टी को पकडा गया। जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया तो थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा क्षेत्र में चोरी एवं लूट की बात को स्वीकार किये । जिनके कब्जे से चांदी के जेवर एवं अन्य सामानों को जप्त किया गया है।
आरोपीयों से जप्त किये गए समान मे- चांदी की पायल 47 जोडी , अंगूठी 134 नग , बिछिया 89 जोडी , बाली 10 जोडी , चाबी गुच्छा 10 नग , गठुला दाना 33 नग , करधन 07 नग , बाजूबंद 03 नग , चैन लाकेट लगा 02 नग , चैन बिछिया 06 जोडी , चांदी पीतल की बिछिया 29 जोडी , कडा बडा 03 नग , कडा छोटा 13 जोडी , हाफ करधन 01 नग , चाबी छल्ला 02 नग , बिछिया 32 नग , ताबिज 09 नग इत्यादि वजनी करीबन 5 हजार 1 सौ 72 ग्राम , किमती 3लाख 52 हजार 50 रूपये , नगदी रकम 4000 रूपये अंगूठी बनाने वाला राड , बिल बुक , चिमटा 02 नग , रेती 01 नग , इलेक्ट्रानिक तौल मशीन छतीग्रस्त 01 नग , 03 नग मोबाईल फोन और सिम। कुल किमत -3 लाख 76 हजार 50 रूपये।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन सुरेंद्र स्वर्णकार, उनि.मनोज पटेल,उनि.संजय बरेठ, सउनि.अवधेश सिंह,प्र.आर. अरविंद सिंह,प्र.आर.कुवर साय पैकरा,प्र.आर.अरविंद तिग्गा, आर.सरफराज खान,देवेंद्र दुबे,जय साहू,संजीव जांगड़े, विकाश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments