बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
.........…....................................
बिलासपुर।खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर कोरोना काल के दौरान लंबे समय से चल रहे कार्यवाही के बाद भी इस कारोबार को अवैध तरीके से करने वाले अर्थदण्ड की कार्यवाही के बाद भी मानने को तैयार नही है।
इसी तर्ज में आज खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते तीन टैक्टरों को जब्त कर सरकण्डा थाने के सुपर्द किया है,लेकिन इस कार्यवाही को लेकर अब तक वृस्तृत जानकारी नही मिल पाया है दरसल कार्यवाही अभी जारी है खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा से जानकारी मांगने पर पता चला है कि कार्यवाही जारी है इंस्पेक्टर राहुल गुलाटी आगे की कार्यवाही कर रहे है।
कार्यवाही में जब्त टैक्टरों में नम्बर प्लेट तक नही है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कारोबार कैसे अवैध तरीके से प्रशासन के नियमो को मजाक बनाते हुए किया जा रहा है बिलासपुर खनिज विभाग की कार्यवाही में पिछले महीने 6 लाख से भी अधिक अर्थदण्ड वसूला जा चुका है उसके बाद भी अवैध रेती परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध खनिज परिवहन और उत्खनन करने वालो को प्रशासन के कार्यवाही की डर नही है तभी तो खुल्लेआम बगैर नम्बर के वाहनों पर दिन दहाड़े धड़ल्ले से रेती का सप्लाई जारी है
0 Comments