बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर 07/09/2020। मिली जानकारी के मुताबिक सकरी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी संजू वस्त्रकार ने ही महिला व उसके 11 वर्ष के बच्चे की हत्या की थी। प्रार्थी रामेश्वर कौशिक द्वारा थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी सरिता कौशिक उम्र 30 वर्ष व पुत्र अरमान कौशिक उम्र 11 वर्ष को घर के अंदर जाकर किसी ने हत्या कर दी है।
सूचना पर सकरी थाना में अपराध पंजीवद्ध कर निर्मम दोहरे अंधे कत्ल की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल को दी गई, पुलिस अधीक्षक ने मामले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की तलाश करने हेतु निर्देशित करने पश्च्यात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सकरी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में हमराह स्टाफ की टीम गठित कर लगातार संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर हर पहलू पर बारीकी से पूछताछ की गई।संदेहियों के काल डिटेल का बारिकी से जांच कर तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किया गया। जिसमें संजू वस्त्रकार की लोकेशन रायपुर से बिलासपुर आने का मिलता रहा, जो बराबर अपना लोकेशन शहर में बदलता रहा और पुलिस से बचने की हर संभव प्रयास करता रहा, पर पुलिस की कोशिश कामयाब रही और ग्राम सकरी बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर संजू वस्त्रकार को पकड़ लिया गया ।जो प्रारंभ में अपने आप को रायपुर में होना और घटना में शामिल न होना बता रहा था, पर पुलिस की अधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि मृतिका सरिता से उसका पिछले 02 वर्षो से प्रेम संबंध था तथा उसका मृतिका के घर आना जाना था ।आरोपी की सगाई हो जाने से नाराज होकर मृतिका द्वारा आरोपी की होने वाली पत्नी के घर जाकर सगाई तुड़वा दी थी।व मृतिका द्वारा आरोपी को बार बार बर्बाद कर देने की धमकी देने लगी थी।जिससे परेशान होकर आरोपी द्वारा घटना के एक दिन पहले आरोपी अपनी बहन के यहाँ रायपुर में रुक गया था और
दूसरे दिन अपने जीजा की गाड़ी से सीधे बिलासपुर मृतिका के घर दीनदयाल कॉलोनी पहुच और गाड़ी को रोड़ के किनारे रख अपने साथ लेकर आये हुए कुल्हाड़ी को दरवाजे के पीछे छुपा दिया ,और घर के अंदर मृतिका के साथ टी वी देखने लगा ,पुरानी बातों को लेकर मृतिका से लड़ाई करने लगा और मौका पा कर मृतिका के सर पर 02,03 वार किया जिससे वह पलंग पर चिल्लाते हुए गिर गई,उसी समय मृतिका का बच्चा अरमान दौड़ते घर पे आ गया ,और देख कर बाहर जाने लगा जिसको पकड़कर अंदर लाकर आरोपी द्वारा उस पर भी कुल्हाडी से सर पर वार किया और मारने के बाद घर से निकलकर गाड़ी उठाकर वापस रायपुर लौटते समय बाईपास के किनारे अपने कपड़े व कुल्हाडी को फेक दिया ।आरोपी द्वारा अपना अपराध काबुल करने के पश्च्यात गिरफ्तार कर रिमांड पर रखा गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी सकरी रविन्द्र कुमार यादव ,उप निरीक्षक शंकर गोश्वामी, सउनि ओ पी परिहार, सउनि अशोक चौरसिया, सउनि हेमंत आदित्य(साईबर सेल बिलासपुर) प्रधान आरक्षक पंकज राय, आरक्षक वीरेन्द्र साहू ,अभिजीत डहिरे,शैलेंद्र साहू ,वीरेन्द्र भाई, सुनील पटेल का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments