Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फर्जी दस्तावेज से मिली अनुकम्पा नियुक्ति सीएसआईडीसीई का मामला अब नियुक्ता पर होगी कार्रवाई...

बिलासपुर 10 नवंबर 2022। बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तिफरा में कार्यरत सुखदेव प्रसाद केवट की मौत के बाद उसकी पत्नी मीना बाई केवट को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई थी। उनका जन्म प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र और मार्कशीट को फर्जी पाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव एस के सिंह द्वारा नियोक्ता प्रभारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।सीएसआईडीसीई तिफरा में कार्यरत सुखदेव प्रसाद केवट चौकीदार के पद पर कार्य कर रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद दूसरी पत्नी मीना बाई केवट निवासी पुरानी बस्ती मठ मन्दिर अकलतरा जिला जांजगीर को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई थी।इस सम्बंध में कार्यालय सीएसआईडीसीई रायपुर एवम सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर की जाँच में पाया गया है कि मीना बाई के अंकसूची में दर्शायी गई जन्म तिथी व आधार कार्ड में जन्म तिथि जो दर्शायी गई हैं अलग अलग है जाती प्रमाण पत्र भी वैधानिक नही है आवेदिका की अंकसूची भी फर्जी दर्शाई गई है। जांच में दिव्यंगत कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी फर्जी होनी की आशंका जताई गई हैं, नियोक्ता प्रभारी ने शासन के नियमो की अनदेखी करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति दी है।मामला उजागर होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव एस के सिंह ने आदेश जारी करते हुए नियोक्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश सीएसआईडीसीई रायपुर को किये हैं।

Post a Comment

0 Comments