Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिल्हा के बाद आज तखतपुर पहुचकर डेंगू को लेकर लोगो को जागरूक कर दवाई का किया छिड़काव.... समाजसेवी प्रभात राय ने

बिलासपुर 26 सितंबर 2021।बिलासपुर तखतपुर डेंगू के कुछ मरीज मिलते ही शहर मे स्वास्थ्य विभाग  अपना उपचार शुरु कर दिया लेकिन इसी बीच डेंगू के मरीज के खबर मिलते ही शहर के समाजिक कार्यकता प्रभात राय पिछले दिनों डेंगू संबंधित बिल्हा क्षेत्र के  लोगो को जागरूक  प्रभात खुद आस पास दवाई का छिड़काव किया ताकि सभी सुरक्षित रहे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार कोई भी बिमारी के चपेट में ना आ सके प्रभात अपने कार्य को लागातार बनाये रखें है।
लेकिन आज डेंगू संबंधित लोगो को जानकारी देने तखतपुर विधानसभा पहुंचे वहा के लोगो को जागरूक कर प्रभात खुद वहा आस पास के गांव क्षेत्र में दवाई का छिड़काव किया सभी को सुरक्षित रहने को कहा आप सभी सुरक्षित रहे और अपने आस पास के लोगो को भी सुरक्षित रखे प्रभात के साथ उनके मित्र रोहित वस्त्रकार, सनी यादव, सुमित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments