Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इनकम टैक्स कर्मचारी की जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़कर लगाया अपने नाम का बोर्ड,सरकण्डा थाना में हुआ अपराध दर्ज

बिलासपुर "नीरज शुक्ला"09 जून 2021।बिलासपुर में अभी एक दिन पहले ही थाना तारबाहर क्षेत्र में एक दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था की ऐसा ही एक मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र में भी घटित हो गया जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकण्डा में इनकम टैक्स कर्मचारी की जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़कर आरोपी ने अपने नाम का बोर्ड लगा दिया।
प्रार्थी द्वारा जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी।जिस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकण्डा थाने में की जिस पर सरकण्डा पुलिस में अपराध दर्ज कर लिया है।पूरा मामला इस प्रकार का बताया गया जिसमें जबड़ापारा निवासी धीरज रात्रे पिता स्व. मंगल दास रात्रे उम्र 48 वर्ष इनकम टैक्स कर्मचारी है।जिनकी जमीन कपिल नगर में 15 सौ वर्ग फिट है।यह जमीन धीरज के बच्चो के नाम से है।और इसमें धीरज ने बाउंड्री वाल भी करा रखी है। 07 जून 2021 की रात्रि करीब 8 से 9 बजे के बीच तिलकनगर निवासी आरोपी वहा एक्सीवेटर लेकर पहुचा व एक्सीवेटर से धीरज रात्रे की जमीन पर बने बॉउंड्रीवाल को तोड़कर कब्जा करने की नीयत से दीवाल में अपने नाम का बोर्ड लगा दिया।
जब इसकी जानकारी धीरज  रात्रे को हुई तो वह वहाँ पहुच कर ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने धीरज को जान से मारने की धमकी दे दी।जिसकी शिकायत धीरज रात्रे ने सरकंडा थाना में की जिस पर सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments