Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मामूली सी वजह साइड लेने की बात पर हुई हत्या,कोनी पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों के साथ दो नाबालिकों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

बिलासपुर"नीरज शुक्ला"17मई2021। मामला कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों के आगे भरारी पुल के पास का है। जहाँ साइड लेने की बात का विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 मई 2021 की रात लगभग 1से 2 बजे के बीच दो पक्षाे के बीच रोड में साइड को लेकर मामूली बात में विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक आकाश वर्मा पिता कोमल वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी जलसों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों के आगे भरारी पुल के पास 10-12 लड़के फार्म हाउस से निकलकर आ रहे थे और कोनी से निकलकर ग्राम सेमरा पार्टी मनाने जा रहे आरोपियों से साइड लेने की बात को लेकर आरोपियों को देख कर गाली गलौज होने पर आपस मे मारपीट होने लगे,इसी बीच आरोपी दीपक पिल्ले के द्वारा मौका देखकर अपने पास रखे चाकू से मृतक आकाश वर्मा के सीने, गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे कि मृतक आकाश वर्मा वही गिर गया आरोपि ने घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी वहा से भाग गए।चाकू बाजी व हत्या की सूचना किसी ने कोनी पुलिस को दी जिस पर कोनी पुलिस ने मौके पर पहुच मामले को विवेचना में लिया और इस हत्या की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोनी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में तत्काल 112 के स्टाफ व थाना के स्टाफ से तीन टीम बना कर आरोपियों के छिपने के ठिकानों पर दबिश दी गई जिसमें की पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी और घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।

पकड़े गए आरोपियों में....

1. दीपक पिल्ले उर्फ बड़ा कल्लन उर्फ़ सोनु पिता राजू पिल्ले उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ी कोनी नाका के पास कोनी बिलासपुर

2.रवि सोनी पिता लीलाधर सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी गांधी चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर

3. प्रिंस सिंह पिता स्व. मनीष सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ी कोनी बिलासपुर

4. कुनाल पिल्ले उर्फ छोटे कल्लन पिता राजू पिल्ले उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ी कोनी नाला के पास कोनी बिलासपुर

और दो नाबालिग के साथ सभी आरोपियों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में कोनी थाना प्रभारी उप.निरी. रविन्द्र यादव,उप.निरी. बोधन सिंह ठाकुर,सउनि.शेलेन्द्र सिंह,आर. सचिन तिवारी,रंजीत खरे,एन बाल मोहन राव, रूपेश तिग्गा,लालन सिंह परिहार,प्रियादास केसकर, संदीप दुबे की सरहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments