Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रेकिंग:फार्म हाउस में जुआ खेलते 11 रसूखदार जुआरियो को महासमुंद्र पुलिस में रंगे हाथों किया गिरफ्तार,पुलिस ने जुआरियो से 41 लाख से अधिक नकद रकम समेत 1 करोड़ के सामान को किया जप्त

महासमुंद्र " नीरज शुक्ला"18 मई 2021।महासमुंद्र पुलिस ने छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही जुआ एक्ट के तहत की है। महासमुंद्र पुलिस ने 41 लाख से अधिक नगद और कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान जब्त किया है। ये पूरी कार्यवाही महासमुंद्र पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में की गई है।
पुलिस ने नेचर बास्केट फार्म हाउस में दबिश देकर 11 रसूखदार जुआरियों को दबोचा है, और उसकी पास से 41 लाख रुपए समेत 5 लग्जरी वाहन और 12 नग मोबाइल बरामद किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस  कार्यवाही कर रही है।
महासमुंद पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना तेन्दूकोना क्षेत्र ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फॉर्म हाउस में गुल नामक जुआ खेल रहे है. सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया।
ये खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाये थे और फॉर्म हाउस से दूर अपनी वाहनों को लगाकर खडे किये थे. सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से जुआ फड तक पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकड़ा गया है।

 जुआ खेलते पकड़े गए जुआरी...

01.टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल पिता सूरज अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी बागबाहरा महासमुन्द

02.मनमीत गुरूदत्ता पिता बालसिंह गुरूदत्ता उम्र 41 वर्ष निवासी गणेशपारा खरियार रोड ओड़िशा

03.मोहम्मद नवाब पिता मोहम्मद सुलेमान उम्र 38 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाडी, रायपुर

04.गणेश प्रसाद शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला उम्र 62 वर्ष निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर

05.सन्टी उर्फ हरपाल सिंह सलूजा पिता सुरजीत सिंह सलूजा उम्र 46 वर्ष निवासी गुरूद्वारा पारा बागबाहरा महासमुन्द

06.राकेश प्रसाद पिता जगन्नाथ प्रसाद उम्र 47 वर्ष निवासी खुर्सीपार भिलाई, दुर्ग

07.प्रदीप मोटवानी पिता सहजान मोटवानी उम्र 38 वर्ष निवासी दीनदयाल कॉलोनी, भिलाई, दुर्ग

08.देव कुम्हार पिता अवधराम कुम्हार उम्र 57 वर्ष निवासी शितला मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती, रायपुर

09.सुनील कुमार पिता रमेश कुमार उम्र 42 वर्ष सा. गंजपारा, रायपुर

10.सौरभ कुमार जैन पिता सुभाष कुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोल चौक रायपुर

11.योगेन्द्र गण्डेचा पिता मनसुखलाल गण्डेचा उम्र 54 वर्ष निवासी बागबाहरा, महासमुन्द.


जप्त की गई लग्जरी कारे...

इन आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 41लाख 24 हजार 705 रूपये जब्त किए गए है। इसके अलावा 12 विभिन्न कंपनियों की महंगी कारें भी जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक कुल जुमला करीब  1 करोड़ 27 लाख 78 हजार 705 रुपये पुलिस ने जप्त किया है।

Post a Comment

0 Comments