बिलासपुर, 12 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह ने आज जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) बिलासपुर के अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने अपने विस्तृत बायोडाटा को मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक उमंग सिंघार को सौंपा,रविंद्र सिंह ने कहा कि वे संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए सदैव समर्पित रहे हैं, और यदि पार्टी उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपती है, तो वे जिले में कांग्रेस को और अधिक ऊर्जावान और जनसंपर्क केंद्रित संगठन के रूप में स्थापित करेंगे।रविंद्र सिंह का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से शुरू हुआ।वे सी. एम. दुबे महाविद्यालय के छात्र संघ के निर्वाचित सचिव रहे, जहां उन्होंने छात्र राजनीति को नई दिशा दी। इसके बाद उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) में सक्रिय भूमिका निभाई और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष तथा बाद में बिलासपुर जिला (ग्रामीण) एनएसयूआई अध्यक्ष के रूप में संगठन को मजबूत आधार प्रदान किया।एनएसयूआई से आगे बढ़ते हुए रविंद्र सिंह ने युवा कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाई।बिलासपुर नगर निगम में वे तीन बार पार्षद चुने गए और नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता के मुद्दों को मुखरता से उठाया।इसके अलावा उन्होंने जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए संगठन को नई मजबूती दी और हर जनहित मुद्दे पर सड़क पर उतरकर संघर्ष किया।रविंद्र सिंह की संगठनात्मक क्षमता और सक्रिय कार्यशैली को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया।इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा, जहाँ उन्होंने प्रदेश में योग और जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।लगातार 30 वर्षों से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करते आ रहे रविंद्र सिंह का कहना है कि“कांग्रेस मेरी कर्मभूमि है। यदि जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी मुझे सौंपती है, तो मैं संगठन में नई ऊर्जा, एकता और जनसंपर्क की लहर लाने का कार्य करूंगा।”रविंद्र सिंह की दावेदारी पेश किए जाने के बाद बिलासपुर जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
0 Comments