बिलासपुर, 12 अक्टूबर 2025।
बिलासपुर में सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराकर धमकियां देना अब अपराधियों को भारी पड़ने लगा है। थाना सरकंडा पुलिस ने इंस्टाग्राम रील के ज़रिए दहशत फैलाने वाले फरार बदमाश लुटू पाण्डेय और उसके साथी शिवम मिश्रा सहित अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, लुटू पाण्डेय के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो अपलोड किया था, जिसमें कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई थी।बिलासपुर पुलिस की साइबर टीम ने इसकी जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों को ट्रेस किया गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने टीम रवाना की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तारी के बाद लुटू पाण्डेय ने इंस्टाग्राम पर ही बिलासपुर पुलिस से माफी मांगते हुए वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि “अब नशे का कारोबार और सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिलासपुर पुलिस के सामने अपराधियों की दबंगई नहीं चलेगी।”
0 Comments