Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लूतरा शरीफ में उर्स का जश्न चरम पर, शाही संदल जुलूस में झूमे जायरीन, शनिवार रात गूंजेगी सूफियाना कव्वाली...

बिलासपुर 10 अक्टूबर 2025।बिलासपुर शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह के 67वें सालाना उर्स का जश्न लूतरा शरीफ में पूरे शबाब पर है। शुक्रवार को उर्स के दूसरे दिन सुबह से ही दरगाह शरीफ में जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी। परंपरा अनुसार दोपहर 12:40 बजे मजार पाक को गुस्ल दिया गया, जिसके बाद सलातो सलाम, शिजरा शरीफ और फातेहा अदा की गई ,गुस्ल से पूर्व इंतेजामिया कमेटी ने दरगाह के खादिमों, पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। जुमा की नमाज में भी अपार भीड़ रही, जिसके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। दोपहर बाद खम्हरिया स्थित नानी अम्मी साहिबा की दरगाह से शाही संदल का जुलूस बड़े शान-ओ-शौकत से निकला। सुमधुर बैंड की धुनों पर जायरीन झूमते नजर आए। सरपंच चंद्रमणि मरावी के नेतृत्व में निकले जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और दरगाह में चादर पेश की गई।रात में धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी ने तकरीर में कहा कि “अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलना ही इंसानियत की असली सेवा है।” गुरुवार की रात हुए ऑल इंडिया नातिया मुशायरे में मशहूर शायरों ने नातों से महफिल को रूहानी रंग में डुबो दिया।इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन इरशाद अली ने बताया कि शनिवार रात देश के नामचीन कव्वाल मुज्तबा अजीज नाज़ा और सूफी ब्रदर्स दिलशाद-इरशाद साबरी कव्वाली पेश करेंगे।पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Post a Comment

0 Comments