बिलासपुर 20 सितंबर 2025।बिलासपुर आदर्श दुर्गोत्सव समिति, सुभाष नगर, गोंडपारा इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर रही है। समिति ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए आगामी नवरात्र पर्व पर 10 दिवसीय भव्य दुर्गा महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
समिति ने जानकारी दी है कि इस वर्ष 2025 में आयोजित दुर्गोत्सव का विशेष महत्व रहेगा, क्योंकि यह आयोजन समिति की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। इस अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर विविध पूजा-अर्चना के साथ नवरात्र पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 21 सितम्बर 2025, रविवार शाम 6 बजे से होगा। इस अवसर पर माता जी का आगमन शोभायात्रा के रूप में होगा। भव्य शोभायात्रा माँ अर्पण घाट से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रतिवर्ष की तरह रिवर व्यू रोड स्थित दुर्गा पंडाल तक पहुंचेगी।
इस शोभायात्रा में झांकी, अखाड़ा, झूमर, डांडिया, करमा नृत्य, झांझ-ढोल, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, आकर्षक सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हों।
समिति ने बताया कि इस बार महोत्सव के दौरान अनेक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध गायक दुलार यादव अपनी जगराता एवं जागरण प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा करमा नृत्य, उर्जा डांस, पारंपरिक भजन, झांकियां और मंदिरों की झूमर प्रस्तुतियां होंगी।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस भव्य आयोजन में शामिल होकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें और स्वर्ण जयंती महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं।
0 Comments