Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सप्तमी और महाअष्टमी पर 100 से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों में की शिरकत, हजारों लोगों से मिले...


बिलासपुर 30 सितम्बर 2025।बिलासपुर नवरात्रि के पावन अवसर पर बिलासपुर जिले में धार्मिक और सामाजिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी उत्तर प्रदेश व गुजरात, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ और मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-3 बिलासपुर,त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र पर्व पर व्यापक जनसंपर्क व धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी की है।

सप्तमी और महाअष्टमी के दिन त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा, बिल्हा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के 100 से ज्यादा स्थानों और गांवों में भ्रमण कर दुर्गा पंडालों में पहुंचकर माता रानी की आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।ग्राम महमंद, मानिकपुर, ढेका, हरदी, कोरमी, बसिया, लिमतरी, धूमा, सिलपहरी, पौंडी, फदहा, मगरउछला, बननाकडीह सहित अनेक गांवों में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने कांग्रेस नेता का जोरदार स्वागत किया।
 जगह-जगह फूलमालाओं, आतिशबाजी और माता की चुनरी पहनाकर श्रीवास का अभिनंदन किया गया।इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रीवास के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से नंदकिशोर वर्मा, पंडित जितेंद्र विष्णु साहू, केशव पांडे, विनय यादव, मुन्ना श्रीवास, हरबंस, आईएम शर्मा, जीतू चरण सिंह, राज सोम, गेंदले, विजय तिवारी, पथ किशन, छोटे लाल यादव, विकास यादव, कमल यादव, टीकाराम यादव, हेमंत कौशिक, गोपी यादव, विकास साहू यादव, सनी यादव, गोलू साहू, राजेश रजक, लक्ष्मण यादव, किशोर यादव, सुमित यादव, लवकुश, छवि श्रीवास सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि आस्था, शक्ति और संस्कृति का पर्व है। समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से यह पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देता है।

Post a Comment

0 Comments