Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीज पर्व पर जरुरतमंद महिलाओं को साड़ियां और बुजुर्गों को सम्मान...,स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का सामाजिक पहलू उजागर, सीपत टीआई रहे मुख्य अतिथि...


बिलासपुर 25 अगस्त 2025।बिलासपुर सीपत के करमा गांव में तीज त्योहार के अवसर पर स्वयं सिद्धा फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित कर खुशियां बांटीं। साथ ही बुजुर्गों को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीपत थाना प्रभारी (टीआई) गोपाल सतपथी उपस्थित रहे।

टीआई गोपाल सतपथी ने कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि फाउंडेशन का कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम होती है तथा आपसी विश्वास और मजबूत होता है।

फाउंडेशन अध्यक्ष चंचल सलूजा ने कहा कि “तीज छत्तीसगढ़ का बड़ा त्यौहार है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया गया कि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को तीज से पहले साड़ी दी जा सके।”वहीं, फाउंडेशन सचिव गंगा निषाद ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक बदलाव के लिए कार्यरत है और कोशिश है कि हर वर्ग तक फाउंडेशन की पहुंच हो।
कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी ने किया। इस अवसर पर रामदत्त गौरहा, सरपंच नंद राम साहू, वार्ड पंच रानू गौरहा, नवीन दुबे, मोनिका तिवारी, हर्षप्रीत छाबड़ा, अवनी वाशिंग, पूजा तिवारी, ईशान्या साहू, राजेश गौरहा, राजकुमार कश्यप, जीवन साहू, समरिन साहू, लोहारसन कश्यप, उद्धव कश्यप, अनूज शर्मा, भुवन तिवारी, रामाधार, दशरथ साहू, रामकृष्ण कश्यप पंच, प्रकाश सिंह पंच, ललिता कश्यप पंच, संतोषी साहू पंच, रामकुमारी श्रीवास पंच, शीतला यादव पंच, दुर्गेश्वरी सिदार पंच, गणेश राम दिवाकर पंच, नंदकुमार चौबे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंच-सरपंच और फाउंडेशन सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा सीपत थाना स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल हुआ।

Post a Comment

0 Comments