Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कॉलेज में टीसी मांगने गई छात्रा से मारपीट, रतनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप...


बिलासपुर 14 जुलाई 2025।बिलासपुर राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव ने बीआर साव महाविद्यालय नेवसा के प्रभारी प्राचार्य और एक अन्य शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंकिता का कहना है कि वह वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 सत्र में खेल कोटे से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन तृतीय वर्ष में शुल्क अधिक होने के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख सकी। इस पर उसने कई बार कॉलेज से टीसी की मांग की, लेकिन उसे टालते हुए टीसी देने से इनकार कर दिया गया।

अंकिता ने बताया कि कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू हमेशा उसे रमेश साहू से संपर्क करने के लिए कहती थीं। रमेश साहू से कई बार अनुरोध करने पर भी उसे टीसी नहीं दिया गया, उल्टा अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़िता के अनुसार, 13 जुलाई को जब वह फिर से टीसी के लिए कॉलेज गई, तो कॉलेज स्टाफ ने उसे बुलाकर परिसर में बुलाया, जहां रमेश साहू ने गलत नीयत से धक्का-मुक्की की और अंजना साहू ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कॉलेज से भगा दिया।

इस घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की गई, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने केवल धारा 174 बी के तहत साधारण कार्रवाई की और मामला नजरअंदाज कर दिया। जबकि उसने मारपीट और दुर्व्यवहार का वीडियो भी थाने में प्रस्तुत किया था।

पीड़िता ने एसएसपी रजनेश सिंह से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी छात्रा को शोषण और मानसिक प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments