बिलासपुर 17 जून 2025।बिलासपुर मिनीबस्ती, जरहाभाठा क्षेत्र में खुलेआम हथियार लहराकर आम जनता को डराने-धमकाने वाले बदमाशों पर आखिरकार कानून ने शिकंजा कस ही लिया। न्यूज हाईवे 24 की पूर्व प्रकाशित खबर और वायरल वीडियो के आधार पर सक्रिय हुई सिविल लाइन पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि 17 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक तलवार, चाकू और चापड़ जैसे हथियारों के साथ इलाके में डर का माहौल बना रहे हैं। न्यूज हाईवे 24 के द्वारा पूर्व में चलाई गई खबर में जिस युवक को चाकू लहराते देखा गया था, उसकी पहचान ईशु सूर्यवंशी के रूप में हुई थी — जिसे अब पुलिस ने दबोच लिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम
2. विशाल डहरिया
3. शांतनु
4. ईशु सूर्यवंशी
5. आकाश सूर्यवंशी
जब्त हथियार:
1 चाकू
1 तलवार
3 चापड़
इन सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक: 696/2025 से 700/2025 तक दर्ज किए गए हैं तथा धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के माने जा रहे हैं और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
यह कार्रवाई सिर्फ कानून का नहीं, मीडिया की जन-जिम्मेदारी का भी नतीजा है। न्यूज हाईवे 24 अपराध की परतें उजागर करता रहेगा — जब तक डर और अपराध के अंधेरे को उजाले से खत्म न किया l
बिलासपुर छत्तीसगढ़ से उपेंद्र शुक्ल की रिपोर्ट
किसी भी खबर के लिए कृपया 9039412538 पर संपर्क करे l bear of fraud
0 Comments