बिलासपुर 23 अप्रैल 2025। बिलासपुर तिफरा ओवरब्रिज के नीचे और राजीव गांधी चौक के पास स्थित एक बाइक एजेंसी द्वारा मुख्य सड़क पर टेंट लगाकर नई बाइकों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हो रहा था। लगातार समझाइश और चेतावनियों के बावजूद एजेंसी संचालक के नहीं मानने पर बुधवार दोपहर यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम के सहयोग से कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, बाइक एजेंसी द्वारा नए मॉडल की मोटरसाइकिलों को टेंट लगाकर सड़क पर प्रदर्शित किया जा रहा था। इससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एजेंसी संचालक को पूर्व में कई बार मौखिक और लिखित रूप से चेताया गया था कि सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार का व्यावसायिक उपयोग न किया जाए, लेकिन बार-बार की समझाइश के बावजूद उसने अपनी आदत में सुधार नहीं किया।
बुधवार को दोपहर के समय जब एजेंसी द्वारा फिर से सड़क पर टेंट लगाकर बाइक प्रदर्शन किया जा रहा था, तब यातायात पुलिस ने नगर निगम के वाहन को बुलाकर कार्रवाई की। मौके पर एजेंसी द्वारा लगाए गए टेंट, वाहन रैम्प, प्रदर्शन में रखी गई बाइकों समेत अन्य सामग्री को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। एएसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अतिक्रमण और आवागमन में बाधा डालने वाले कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने व्यवसायिक गतिविधियों को निर्धारित क्षेत्र में ही संचालित करें, अन्यथा आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments