बिलासपुर 09 नवंबर 2024।बिलासपुर,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मेढुका गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश से लौट रहे पुलिस दल की स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन (56) की मौत हो गई और आरक्षक शैलेंद्र तंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब सामने अचानक एक कुत्ता आ गया और उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर चार बार पलट गई। दुर्घटना में दो ड्राइवर और एक अन्य आरक्षक को मामूली चोटें आई हैं।
मिशन पर थी पुलिस टीम...
मिली जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन अपनी टीम के साथ एक मामले की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कानपुर गए थे। उनके साथ दो ड्राइवर और दो आरक्षक भी थे। यूपी में काम पूरा करने के बाद टीम वापस पाली लौट रही थी। जैसे ही स्कार्पियो मेढुका गांव के पास पहुंची, सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश में गाड़ी का संतुलन खो दिया, जिससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चार बार पलटी और सड़क से करीब 50 मीटर दूर जा गिरी।
सब-इंस्पेक्टर ने मौके पर ही तोड़ा दम...
हादसे में सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, आरक्षक शैलेंद्र तंवर को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
मामूली चोटों के बाद छुट्टी...
स्कार्पियो में सवार दूसरे ड्राइवर गोपी नागवंशी हादसे के वक्त वाहन चला रहे थे, जबकि दूसरे ड्राइवर वरमु चौहान पीछे बैठे थे। दोनों ड्राइवर और आरक्षक नारायण कश्यप को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पाली थाने के जवान और मृतक एसआई के स्वजन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचे।
चार बार पलटी गाड़ी...
दूसरे ड्राइवर वरमु चौहान ने बताया कि हादसे के वक्त स्कार्पियो चार बार पलटी और सड़क से लगभग 50 मीटर दूर जा गिरी। इस हादसे में एसआई के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आईं। आरक्षक शैलेंद्र तंवर भी गंभीर रूप से घायल हुए। मृतक और घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज गति से वाहन चलाने के खतरों पर सवाल खड़ा कर दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सब-इंस्पेक्टर की मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।
0 Comments