बिलासपुर 23 नवंबर 2024।बिलासपुर तारबाहर क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद तार हिलने के कारण पास के दुकान में शार्ट सर्किट हो गया। इससे तीन दुकानों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि दुकानों में गैस सिलिंडर भी थे।
तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात श्रीकांत वर्मा मार्ग पर तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे बिजली के तार हिलने के कारण पार के दुकान में शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट के कारण पहले एक दुकान में आ लगी। इसके बाद आसपास के दो और दुकान आग की चपेट में आ गए। आग से तीनों दुकान के अंदर रखे सामान जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि एक दुकान में गैस के सिलिंडर भी रखे हुए थे। सिलिंडर का वाल फटने के कारण उसमें भी आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments