बिलासपुर 26 नवंबर 2024
बिलासपुर थाना सिरगिटटी पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की रकम 40 हजार रुपये बरामद की है और अपराध में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा वाहन को भी जब्त किया है।
दरअसल 23 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11:15 बजे पीकअप वाहन चालक दिलीप कुमार यादव फदहाखार जंगल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने पीकअप को रोका और चालक के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद दिलीप कुमार ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
सीसीटीवी कैमरों ने सुलझाई गुत्थी...
पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला। संदिग्धों की पहचान चुचुहियापारा मोमिन गली निवासी मोहम्मद गुफरान (30 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 40,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा को बरामद कर लिया। आरोपी मोहम्मद गुफरान और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता...
बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है।
0 Comments