Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कंपनी के रुपये वसूल कर किया सात लाख का गबन,युवक हुआ गिरफ्तार...


बिलासपुर 29 अगस्त 2024।बिलासपुर सिरगिट्टी स्थित निजी संस्थान के रकम की वसूली कर कर्मचारी ने अपने खाते में जमा कर लिया था।इधर कंपनी के अधिकारियों ने दूसरे कर्मचारी को वसूली के लिए भेजा तो मामले का पर्दाफाश हो गया है।कंपनी के मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है।जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
रिंग रोड पर रहने वाले अनिरुद्ध सिंह निजी कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते कुछ महीनों से कंपनी के बहीखाते में हिसाब काफी गड़बड़ था। जांच करने पर पता चला कि कंपनी के एजेंट जिया उल्ला खान ने कंपनी के ग्राहकों से वसूले गए नौ लाख 44 हजार रुपये की वसूली की है। उसने एक फरवरी से तीन अगस्त के बीच ग्राहकों से लिए रुपयों को अपने खाते में जमा कराया है।उसने कंपनी के खाते में केवल एक लाख 71 हजार रुपये ही जमा कराए है। युवक ने उसने सात लाख 72 हजार रुपये अपने पास रख लिए है।उन्होंने इसकी जानकारी कंपनी के मालिक को देकर सिरगिट्टी थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही सिरगिट्टी पुलिस ने कंपनी के पैसे गबन करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments