Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

परिवर्तन-एक आशा की किरण व न्यू जनरेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का एक कार्यक्रम न्यू जनरेशन शो रूम में आयोजित...

बिलासपुर 24 अगस्त 2024।बिलासपुर परिवर्तन-एक आशा की किरण एवम न्यू जनरेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का एक कार्यक्रम न्यू जनरेशन शो रूम में आयोजित किया गया, आयोजक प्रीति ठक्कर एवम किरण पाठक ने बताया की सभी महिलाएं राधा-कृष्ण के वेशभूषा में परंपरागत कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए आई थी।

 सभी महिलाओं ने मनोरंजक गेम,रैंप वॉक तथा हाथी घोड़ा पालकी ,जय कन्हैया लाल की जयकारे के साथ  डांडिया भी किया ,वहां पहुंची सभी महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया साथ ही न्यू जनरेशन की ओर से सभी महिलाओं के लिए कुछ गेम रखे गए थे जिसकी विजेता ममता अग्रवाल रही,एक लक्की ड्रा लिकाला गया था जिसमे सुनीता सिंह जी एवम् कस्तूरी भानुशाली जी ने बाजी मारी सभी महिलाओं को गिफ्ट एवम शॉपिंग वाउचर दिया गया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू जनरेशन बिलासपुर के सी ई ओ मिस्टर विशाल मानकानी जी ,मिस्टर जय चंदानी जी,प्रतिमा डे,अंजली दुबे,जयंती थवाईत,बिना ठक्कर जी,काजल नथानी एवम अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी साथ ही वहां उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments