बिलासपुर तुरकाडीह ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने छात्र को टक्कर मार दी थी। इसके बाद घायल छात्र को ट्रेलर के नीचे से निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया है। घटना के बाद ड्राइवर और हेल्पर ट्रेलर लेकर फरार हो गए है। इधर किसी ने इस पूरी घटना का मोबाइल पर वीडियो बना लिया था।जिसके बाद वीडियो के आधार पर कोनी पुलिस दुर्घटनाकारित ट्रेलर के ड्राइवर हेल्पर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पूरा मामला मंगला के दीनदयाल कालोनी में रहने वाली आंचल मिश्रा ने हादसे की शिकायत की है। युवती ने बताया कि उनका बड़ा भाई अनुराग मिश्रा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बीकाम का छात्र है। शुक्रवार की दोपहर वह विश्वविद्यालय जाने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद उनकी मां रंजना के मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया, फोन करने वाले ने बताया कि अनुराग का एक्सीडेंट हो गया है।
इस पर आंचल अपनी मां रंजना के साथ तुरकाडीह ओवरब्रिज के पास पहुंची। वहां पर अनुराग घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने अनुराग को टक्कर मार दी है।हादसे में छात्र ट्रेलर के नीचे आ गया था। ट्रेलर के हेल्पर ने उसे गंभीर अवस्था में ट्रेलर के नीचे से निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया था।इसके बाद दोनों ट्रेलर लेकर भाग निकले है। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था। अब यही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आंचल की शिकायत पर कोनी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वीडियो के आधार पर पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन के चालक और हेल्पर की तलाश कर रही है।
0 Comments