बिलासपुर 31 मई 2024।बिलासपुर रतनपुर रोड स्थित ग्लोरी फैमिली ढाबा के संचालक पर दो युवकों ने गुरुवार की देर रात चापड़ से जनलेवा हमला कर दिया है।यह गंभीर वारदात कोनी थाना क्षेत्र बताई जा रही है।वही जानकारों की माने तो पुरानी रंजिश को लेकर कुंदुदंड निवासी आयुष काले और अंकित वाघर व उनके साथी ढाबा संचालक पर हमला करने के लिए मौके की ताक में थे। वही जानकारों की माने तो दो दिन पहले भी हमलावर कार से ढाबा रेकी करने भी आए थे। इसके बाद हमलावर गुरुवार की रात करीब 11 बजे दोनों चापड़ लेकर ढाबा के अंदर सीधे घुसकर ढाबा संचालक पर चपाड से जानलेवा हमला कर दिया,जानकारी के अनुसार काउंटर के पास खड़े ढाबा संचालक कुंदुदंड निवासी लवी भोसले (30 वर्ष) जो अपने काम में व्यस्त थे जिस पर हमलावर ने अचानक चापड़ से वार कर दिया, लवी जान बचाने के झुका तो चापड़ सिर आंख के ऊपर कान और माथे के बीच चपाड़ जा घुसा है।जिससे ढाबा संचालक लवी भोसले गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया,जिसे लाइफ केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,वही जानकारों की माने तो ढाबा संचालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।इस घटना को अंजाम दे कर हमलावर मौके से फरार हो गए है।जिनकी तलाश कोनी पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
गोपाल सतपथी थाना प्रभारी कोनी ने बताया की ढाबा संचालक पर हुए प्राणघातक हमले में हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।फरार हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
उन्होंने ये भी बताया की प्रार्थी ने रात लगभग 9 बजे ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया था ,जिससे आरोपी की पहचान नही हो पा रही है वही हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलवारो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
0 Comments