Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खुलेआम चल रहा सट्टा, एक लाख महीने में थाने को सेट करने की बात कहते हैं सटोरिए...,देखिए वीडियो...


बिलासपुर 20 दिसंबर 2023।बिलासपुर अवैध कारोबार और बुरे धंधों पर अंकुश लगाने के तमाम पुलिसिया दावों के बावजूद बिलासपुर के कई थाना क्षेत्रों में सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। अवैध सट्टा चलाने वाले शहर के कुछ चर्चित नामों में से एक का काम सिविल लाईन थाना क्षेत्र में चलता है।वही सूत्र बताते है की इसी सट्टे खाईवाल का भतीजा मैच का बड़ा खाईवाल है।पुलिस भी इस पर लगाम कसने की बजाए उसके हरिगुन गाती रहती है। यूं कहें कि सिविल लाईन पुलिस के संरक्षण में ही इस क्षेत्र का सट्टा कारोबार फलफूल रहा है।

कहां कहां खुलेआम लिख रहे सट्टा

1) शेफ़र स्कूल के सामने 
2) अमरी चौक 
3) कुदुदण्ड में मंदिर के सामने 

जीजा साले की जोड़ी

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के चर्चित जीजा-साले अवैध सट्टे का संचालन करते हैं। इन जीजा-साले का नाम-पता सबकुछ सिविल लाईन पुलिस को मालूम है, वे खुलेआम सट्टा लिखवा रहे हैं ये भी मालूम है लेकिन आजतक कभी इनको गिरफ़्तार नहीं किया गया है। लंबे समय से मिल रहे इस पुलिसिया संरक्षण का नतीजा ये हुआ है कि अब ये जीजा-साले घूम घूमकर बताते फिरते हैं कि सिविल लाईन पुलिस और थानेदार हमारी जेब में हैं।

थाने को हर महीने एक लाख

समाज में बुराई भरने वाला ये अवैध कारोबार, सट्टा चलाने वालों के लिए मोटी मलाई का काम है। इस मोटी मलाई की कुछ पर्तें सिविल लाईन पुलिस के पास भी पहुंचती ही होंगी। हमारे सूत्र ने बताया कि हर महीने एक लाख रुपयों में सिविल लाईन पुलिस की सटोरियों से डील सेट हुई है।
यदि पुलिस ऐसे ही अवैध कारोबार(अपराध) करने करने वालों से मलाई लेकर उन्हें संरक्षण देती रहेगी तो नवनिर्वाचित विधायक का शहर को अपराध मुक्त करने का दावा कैसे पूरा हो पाएगा ?

Post a Comment

0 Comments