Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

*प्देश अध्यक्ष सूरज निषाद ने प्रदेश के तीन बार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल से की मुलाकात...,निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी...




बिलासपुर 09 नवंबर 2023।छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत एवं प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद ने प्रदेश के तीन बार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात की है । इसमें आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत की रणनीति पर चर्चा हुआ और छत्तीसगढ़ में जो मछुआरा समाज है और बिलासपुर विधानसभा में भी स्थिति मछुआरा समाज की जनसंख्या और वोटरों पर बातचीत हुई और जिसमें समाज के तरफ से मुख्य तीन मांगे रखी गई।
 1. पचरी घाट पर 51 फीट की वीरांगना बिलासा माता की मूर्ति ।
2. बिलासा माता सामुदायिक भवन ।
3. पचरी घाट मार्ग को बिलासा वीरांगना मार्ग करने की मांग  ।* पर बीजेपी के सरकार बनने पर मछुवारा समाज।की मांग को पूर्ण किया जाएगा, ये आस्वासन दिए
इसमें निषाद पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल कुंजराम निषाद, बिलासपुर विधानसभा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी पवन केवट  शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments