वहीं अब आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ में दमदार एंट्री से प्रदेश का समीकरण बदलता प्रतीत होता है। प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी टक्कर दे रहे हैं।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभावशाली और संवेदनशील माना जाता है। डॉक्टर उज्जवला कराड़े आम नागरिकों के संपर्क में काफी समय काफी समय से रही हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद दी है। इसी के परिणाम स्वरूप डॉक्टर कराड़े को बिलासपुर के सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है। वे सतत लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं।
डॉक्टर उज्जवला कराड़े का कहना है की यदि वह चुनाव जीत जाती हैं तो उनकी प्राथमिकता सर्वप्रथम शहर से चाकूबाजी, नशाखोरी, अपराध पर नियंत्रण होगी। महिला सुरक्षा से लेकर रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किए जायेंगे।
0 Comments