Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना तारबहार क्षेत्र के मैग्नेटो मॉल के सामने ठाकुर पान दुकान के सामने महिला से हुई छेड़खानी, लगता है की तारबहांर थाना प्रभारी कांग्रेस नेताओं की कर रहे चापलूसी,महिला संबंधी अपराध होने के वजूद नहीं हुआ अपराध दर्ज..., दे रहे जांच का हवाला,शाबास तारबहार पुलिस...



बिलासपुर 04 नवम्बर 2023।बिलासपुर शहर अब  अपराध का गढ़ बन ही गया है ये बोलने की बात नही अब शहर में दिखाने भी लगा है वही कुछ शहर के नेताओ की बात करे तो शहर में कांग्रेस के युवा नेताओं की अब गुंडा गर्दी इतनी बड़ गई ही की वो अब महिलाओं को भी नही बक्सा रहे है ।

ऐसा ही एक मामला थाना तारबहार क्षेत्र का सामने आया है जिसमें एक महिला मैग्नेटो मॉल के सामने अपने पति के साथ कुछ काम से गई हुई थी की अचानक एक एनएसयूआई  का नेता महिला से अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुए बदतमीजी करने लगा जब उसके पति ने इसका  विरोध किया तो युवक ने महिला के साथ साथ उसके पति को भी गाली गलौज करते हुऐ जान से मारने की धमकी दे डाली जिसके बाद पीड़िता  ने थाना तारबहार उक्त युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।जिसके बाद युवकों के खिलाफ कार्यवाही नही करने और इस मामले में समझौता करवाने एनएसयूंआई का एक मानी नेता पहुंच गया और महिला के पति ने समझौता नहीं करने से मना कर दिया तो महोदय अपनी नेता गिरी और राशुखदारी दिखते हुए थाना प्रभारी से ऐसी कौन सी बात की, की महिला संबंधी अपराध होते हुए भी थाना प्रभारी महोदय ने जांच के बाद कार्यवाही करने का  हवाला देते हुए मामले को रफादफा कर दिया दिया ?क्या इस मामले में थाना प्रभारी महोदय कार्यवाही करेंगे या नही?अगर उनके घर कि महिला या पुलिस स्टाफ की महिला के साथ छेड़छाड़ होता तो भी क्या पुलिस विभाग जांच का हवाला देके आरोपियों पर कार्यवाही नही करती ये है न्यायधानी की कानून व्यवस्था?

Post a Comment

0 Comments