Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

त्रिलोक श्रीवास ने बनाया मोहम्मद अकबर के पक्ष में माहौल,सर्वसेन समाज जिला कबीरधाम का दिलाया कांग्रेस पार्टी को समर्थन...


बिलासपुर 02 नवंबर 2023।जिले एवं प्रदेश के कांग्रेस नेता एवं सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के विशेष अनुरोध पर आज उनके निर्वाचन क्षेत्र कबीरधाम पहुंचे और वहां उन्होंने मोहम्मद अकबर के पक्ष में दर्जनों ग्रामों में बैठक किया, एवं सभा को संबोधित किया ,इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने अकबर भाई के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाया, एवं सर्वसेन समाज का समर्थन अकबर भाई एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समाज के समर्थन दिलवाया, इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ सर्वसेन समाज जिला कबीरधाम के अध्यक्ष कांग्रेस नेता  मनहरण श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष डॉ विजय सेन, ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा डाकेश्वर श्रीवास, मनोज श्रीवास गणेश श्रीवास दानिश श्रीवास राम , दौलाल श्रीवास खेमलाल श्रीवास दुलारी श्रीवास किशन श्रीवास दिनेश सेन राम सेन संतोष सेन कामता श्रीवास रमता श्रीवास रमेश श्रीवास चंद्रेश श्रीवास सुशील सेन जीवन सेन कांग्रेस नेता पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, निलय शर्मा चरण सिंह राज, पोर्ट सहित अन्य कांग्रेसी एवं सर्वसेन समाज के सैकड़ो जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments