Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमेरी महादेव नगर में पूर्व सरपंच के साथ मिलकर भूमाफिया कर रहे अवैध प्लाटिंग...,भूमाफिया बिना टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग, रेरा से अनुमति लिए बिना अवैध रूप से बेच रहे प्लाट..



बिलासपुर 27 जून 2023। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र बिलासपुर ज़िले में हर तरफ़ लंबे समय से अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है जिसे रोकने में निगम और राजस्व अमला नाकाम नजर आ रहे हैं। निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कई बार कार्यवाई किए जाने के बाद भी भूमाफिया सक्रीय हैं और खुलेआम नियमविरूद्ध कार्य कर रहे हैं. कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए ज़िले के भू-माफिया खेतिहर भूमि को टुकड़ो में बाँट कर बेच रहे हैं। 

भूमाफिया टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग और रेरा से अनुमति लिए बिना ही प्लाट बेच रहे हैं जिस पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है केवल नोटिस भेज कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि राजस्व और निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं है लेकिन जानकारी होने के बावजूद ज़िले में अवैध प्लॉटिंग का कार्य खूब फल फूल रहा है।

ऐसा ही एक मामला अमेरी के महादेव नगर में सामने आया है. इस क्षेत्र के पूर्व सरपंच के साथ मिलकर भू-माफियाओं के द्वारा खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है लेकिन राजस्व विभाग और निगम  को अवैध प्लाटिंग नजर नही आ रही या जान के भी सब आपसी सेटिंग से किया जा रहा? पूर्व सरपंच, भूमाफिया के द्वारा बिना अनुमति खेत को टुकड़ो में बाँट कर बेच जा रहा है। बिजली, पानी और पक्की सड़क के बिना लोगो को बड़े बड़े सब्जबाग दिखा के सस्ते दर का लालच दे कर अवैध प्लाट की बिक्री की जा रही है। 

पूर्व सरपंच के द्वारा यह कोई पहली अवैध प्लाटिंग नहीं है इसके पहले भी इस क्षेत्र में कई जगह अवैध प्लाटिंग के खेल को अंजाम दिया जा चुका है। आस पास रहने वाले क्षेत्र के लोग अवैध प्लाटिंग को लेकर कलेक्टर से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

अवैध प्लाटिंग की सीरीज में इस खसरे से जुड़े चौकाने वाले खुलासे की अगली कड़ी अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments