Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बहतराई मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर से खुलेआम हो रही निकोड़ीन युक्त सिरफ की बिक्री, ना कंप्यूटर न प्रिंटर कच्ची रसीद से काम चला रहे

बिलासपुर 21जून 2023 l बहतराई मोड़ के सीधी तरफ अदिति मेडिकल स्टोर से निकोड़ीनयुक्त सिरफ की बिक्री का मामला प्रकाश में आया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यूज हाइवे 24 के पत्रकार जब मौके पर पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए। बिना कंप्यूटर और प्रिंटर के कच्ची रसीद देकर ग्राहकों को चलता कर देते हैं। हैरान तो आप तब रह जाएंगे जब पता चलेगा कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी अधिकतम 7 से 10  दिन तक होती है उसके बाद बीमारी स्वयमेय समाप्त हो जाती है । ज्ञात हो की इसी दवाई दुकान से तीन महीने पुरानी यानी 23 मार्च 2023 की डॉक्टर मनोज राय,  अपोलो हॉस्पिटल के प्रिस्क्रिप्शन के नाम पर तीन महीनों तक 66 साल की वृद्धा के नाम से निकोडिन युक्त सीरफ दी गई।  

बिलासपुर कप्तान साहेब ने निजात अभियान को नई दिशा दी इसे आगे बढ़ाया । लोग जागरूक भी हुए लेकिन कुछ लोग साहेब की महत्वाकांक्षी और जीवनदायिनी योजना पर अंकुश लगाने में लगे हैं। अब आमजन को तय करना है की किसी अवैध मेडिकल जो दूसरे के लाइसेंस पर अपनी दुकान चला रहा है, जिनको दवाइयों की जानकारी भी नहीं है।  आप वहां दवाई खरीदना पसंद करेंगे या किसी वैध लाइसेंस और फार्मेसी के जानकार से ?शहर में ऐसे कई दुकान और मकान हैं जहां से ड्रग्स का धंधा संचालित होता है। पुलिस कप्तान इस दिशा में कठिन कदम बढ़ा चुके हैं। राह कठिन पर सफलता की मंजिल दूर नहीं।
यदि ऐसे मामलों में ड्रग विभाग और पुलिस की टीम मिलकर अवैध कारोबारियों का पर्दाफाश करें तो इनके हौसले खतम हो जायेंगे और नशामुक्त प्रदेश और भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Post a Comment

0 Comments