Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गन्ने के खेत में छुपा था बिलासपुर गैंगवॉर का मास्टरमाइंड, ACCU ने किया गिरफ्तार...


बिलासपुर 11मई 2023। बिलासपुर शनिवार 6 मई 2023 की रात शहर के तारबहार थानाक्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए गैंगवॉर ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी थी. पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम करते हुए इस गैंगवॉर के मास्टरमाईंड रितेश निखारे उर्फ़ मैडी को बीती रात मुंगेली क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में बने फार्महाउस से गिरफ्तार कर लिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल ने बताया कि घटना में शामिल लोगों में से 6 को तो कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन गुट का सरगना और घटना का मास्टरमाईंड रितेश निखारे उर्फ़ मैडी किसी तरह भाग निकला था। उन्होंने बताया कि रूपेश दुबे नाम के व्यक्ती पर पुलिस को संदेह था कि उसने ही मास्टरमाईंड को भागने में मदद की है. जब इस सम्बंध में तकनीकि साक्ष्य जुटाए गए और बारीक से पूछताछ की गई तो रूपेश दुबे ने सारी सच्चाई उगल दी।

इन सूचनाओं से रोडमैप बनाते हुए बिलासपुर ACCU के प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव ने विशेष टीम बनाकर 9 मई की रात मुंगेली क्षेत्र के गन्ना खेत में बने फार्महाउस पर रेड मारी,पुलिस के आने की भनक लगते ही फार्महाउस में छुपा मास्टरमाईंड तकरीबन 20 एकड़ में फैले गन्ने के खेत में जा छुपा. विशेष टीम में शामिल देवमुन पुहुप,  बलबीर सिंह और आरक्षक सरफराज खान की सूझबूझ और फुर्ती यहां काम आई. दो किलोमीटर से भी ज़्यादा पीछा करने के बाद आखिरकार मास्टरमाईंड को पकड़ लिया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक  संदीप पटेल ने बताया कि रितेश निखारे, गोलू उर्फ़ विदेशी और रूपेश दुबे सहित इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कुछ लोगों की अब भी तलाश जारी है।

मुंगेली से गिरफ्तार तीनों लोगों से तारबहार थाने में लंबी पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।न्यायालय के आदेश के बाद सभी को जेल दाखिल कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments