बिलासपुर 07 सितंबर 2022। बिलासपुर पिछले दिनों खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने खुलेआम सट्टा लिखने वाले कुछ प्यादों को पकड़ा था, सरगना आकर उन्हें छुड़ा ले गए और अगले ही दिन से सट्टा फिर लिखा जाने लगा है। तमाम चौक चौराहों पर फिर से ये अवैध कारोबार खुलेआम चलने लगा है।
इसके दो ही मतलब हो सकते हैं पहला ये कि पुलिस निष्क्रीय हो गई है और दूसरा ये कि पुलिस और इन सटोरियों के बीच कोई गुप्त समझौता कायम है।
अमेरी चौक में सड़क किनारे...
छवि सुधारने की जद्दोजहद में लगी पुलिस एक तरफ़ तो रात में गश्त की तस्वीरें शेयर कर रही है और दूसरी तरफ़ अमेरी चौक जैसे शहरी इलाकों में ये सटोरिए सड़क किनारे बैठकर सट्टा लिख रहे हैं।
मंगला चौक में पान ठेले के सामने
मंगला चौक के गणेश पंडाल के पास पान ठेले के सामने स्पेशल कुर्सी लगाकर बैठा युवा सबके सामने सट्टा लिखता है।
सूत्र बताते हैं कि सिविल लाईन क्षेत्र का ये सट्टा सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले चाचा भतीजा चलाते हैं। सेवा सत्कार करने के कारण पुलिस ने इन्हे सट्टा चलाने की छूट दे रखी है। जब कभी कार्रवाई करने का दबाव बनता है तो कुछ घंटों के लिए प्यादों को उठा लिया जाता है लेकिन सरगना पर हाथ नहीं डाला जाता।
ऐसे में तो पुलिस की साख सुधरने से रही जनाब...
सूत्र बताते है की ये चाचा "हरगुन" व भतीजा "मोंटी" दो ही नंबरों के सट्टे के साथ साथ मैच में भी सट्टे लगवाने का काम करते है।आपको बता दे की अभी हाल में ही एशिया कप क्रिकेट मैच चल रहा है।जिसमे इन दोनो चाचा भतीजे जोरो से क्रिकेट मैच में सट्टे खिलाने का काम कर रहे है।
चाचा भतीजे को पुलिस का जरा भी नहीं डर...
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह चाचा भतीजे खुले रूप से यह कहते नजर आते की पुलिस हमारा क्या कर लेगी सब सेटिंग हो जाता है।चार पैसे में बिकती है पुलिस अब आप यह सोच सकते है की एक सट्टा खिलाने वाला यह कह रहा की पुलिस तो चार पैसे में बिकती है तो आम जनता क्या पुलिस पर भरोसा करेगी। बिलासपुर पुलिस शहर में बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह असफल नजर आ रही है।क्या सच में पुलिस इन सट्टा खिलाने वालो के हाथो बिक चुकी है।अब देखने वाली बात ये होगी की क्या सिविल लाइन पुलिस इन सटोरिए चाचा भतीजे पर कब कार्यवाही करती है। चाचा भतीजे को सिविल लाइन पुलिस ने दे रखा अभयदान?
0 Comments