Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अब बना अपराधियों का गढ़, हत्या, गौहत्या, अवैध कबाड़, सट्टा, व जुवारिओ की मौज।

बिलासपुर 11अप्रैल 2022 । बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबारियों व अपराधियों की मौज हो गई गई है।
इन दिनों सिरगिट्टी क्षेत्र में अपराध का  ग्राफ़ बढ़ता दिख रहा है । इसमें पुलिस की उदासीनता भी नजर आ रही है। उस क्षेत्र में सट्टा खाईवाल सक्रिय हैं, क्रिकेट मैच के सट्टा खाईवाल जमकर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

कबाड़ियों का कारोबार खूब चल रहा है। बीते दिनों एक ट्रक ने कई मवेशियों को शिकार बनाया था। वहीं पर बच्चों का स्कूल भी है, बच्चे। जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल।जाते है।  बताना  जरूरी है कि संववेदनशील क्षेत्र में  इस तरह की घटनाएं नागतिकों के लिए उचित नहीं है। वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते।

प्रशासन इस ओर ध्यान देवे अथवा भविष्य में बड़ी दुर्घटना की आशंका है। 

Post a Comment

0 Comments