Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीड़ित महिला को न्याय दिलाने सामने आई समाज सेविका प्रतिमा दास.....



  बिलासपुर 07 जनवरी 2022।बिलासपुर आपको बता दें कि पीड़ित महिला अंबिका घोष पति आशीष घोष उम्र 50 वर्ष मोपका क्षेत्र में अपने स्वयं के मकान में निवासरत थी विगत 3वर्षों से अपने पति से अनबन होने की वजह से उनके पति द्वारा उन्हें घर से निकाल दिया गया इसकी शिकायत उनके द्वारा सरकंडा थाने में पूर्व में की गई थी मगर पीड़ित महिला को वहां से भी कोई सहायता ना मिल सकी अब पीड़िता का हाल यह है कि उसे किराए के मकान का किराया भी देने में सक्षम नहीं है।
साथ ही दो वक्त के खाने के भी लाले पड़े हुए हैं बता दे कि पीड़ित महिला जिसके नाम पर उनका स्वयं का मकान है मगर अपने ही मकान में उन्हें उनके पति एवं बेटे द्वारा नहीं रहने दिया जा रहा हैइस संदर्भ में पीड़ित महिला ने समाजसेवी एवं कांग्रेस नेत्री प्रतिमा दास से गुहार लगाते हुए उसे न्याय दिलाने की बात कही पीड़ित महिला की बात सुनकर प्रतिमा दास आज उस महिला के घर गई  उन्होंने उनके पति से बात करने की कोशिश की मगर उनके पति द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया और अभद्रता से बात की गई तब मोपका चौकी जाकर  प्रतिमा दास द्वारा पीड़िता के साथ थाना प्रभारी को आवेदन दिलवाया साथ ही निवेदन भी किया  की पीड़ित महिला को जल्द से जल्द न्याय मिले।
थाना प्रभारी ने 7 दिन का समय देते हुए आश्वासन दिया है इस मामले में कोई ना कोई कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पीड़ित महिला समाज सेविका प्रतिमा दास  के घर में है आगे देखना यह है कि पीड़ित महिला को न्याय कब तक मिल पाता हैं।

Post a Comment

0 Comments